• India
  • Last Update September 21, 2023 12:30 PM
  • 30℃ Bhilai, India

स्पर्श हॉस्पिटल में कोविड संक्रमितों के इलाज की अलग व्यवस्था

news-details
यदि कोई मरीज कोविड-19 के लक्षणों के साथ अस्पताल पहुंचता है तो गेट पर ही उसकी थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है।

भिलाई। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्पर्श हॉस्पिटल ने कोरोना मरीजों के लिए अलग व्यवस्था की है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि अन्य बीमारियों का इलाज कराने अस्पताल आने वाले मरीज कोविड से प्रभावित न हों। बता दें कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज अस्पताल आने से कतराने लगे थे। इससे उनकी सेहत को नुकसान हुआ था।

स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सुपेला के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. दीपक वर्मा ने बताया कि कोरोना को लेकर हॉस्पिटल में अलग से यूनिट तैयार की गई है। यदि कोई मरीज कोविड-19 के लक्षणों के साथ अस्पताल पहुंचता है तो गेट पर ही उसकी थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। फीवर होने पर उन्हें अलग यूनिट में भेजा जा रहा है। हॉस्पिटल में अकेले फीवर के लिए पांच विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्त किया गया है। इनमें एमडी मेडिसिन के अलावा एक चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर को रखा गया है, जो 24 घंटे हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा कोविड-19 यूनिट को हॉस्पिटल परिसर में प्रवेश के लिए अलग से एंट्री गेट भी बनाया गया है। ताकि सामान्य मरीजों को किसी तरह का खतरा न हो।

डॉक्टर वर्मा ने बताया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में स्पर्श हॉस्पिटल ने पिछले साल भी अपनी जिम्मेदारी पूरी  तरह निभाई थी। पहली और दूसरी लहर के दौरान स्पर्श हॉस्पिटल की टीम ने कोविड-19 के मरीजों का बेहतर इलाज किया था। वहीं अब तीसरी लहर से निपटने के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। हॉस्पिटल में वेंटिलेटर बेड के साथ ही आईसीयू में भी कोविड-19 के गंभीर मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं हॉस्पिटल में रैपिड एंटीजन टेस्ट के साथ ही आरटीपीसीआर जांच के लिए भी टीम मौजूद है। जांच के बाद रिपोर्ट जल्द से जल्द देने की व्यवस्था है। इससे कोविड-19 संक्रमण की स्थिति में त्वरित इलाज में मदद मिलेगी।
(TNS)

You can share this post!