• India
  • Last Update September 21, 2023 12:30 PM
  • 30℃ Bhilai, India

About BASTAR JUNCTION

दुनियाभर से सूचानाएं बस्तर-जंक्शन पर आएंगी और तथ्यों की पड़ताल के बाद यहां से सच्ची खबरें विश्वभर को जाएंगी. पत्रकारिता के लिए समर्पित और उत्साहित लोगों की हमारी टीम घटना और सूचनाओं की आपकी जिज्ञासाओं का सफर पूरा कराने की ईमानदार कोशिश करेगी. इस सफर में कोई गैरजरूरी मोड़ और ब्रेकर नहीं, बस तथ्यों से लबरेज सच्चाई की राह होगी. इंटरनेट के इस 'जंक्शन' पर सरल भाषा में विस्तार में खबरों के साथ ही रचनात्मक लोगों को उनके ही अंदाज में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी है. राजनीति, अपराध और ग्लैमर से भरी खबरों के दौर में आपतक, आपके काम की खबर पहुंचाना बस्तर-जंक्शन की अहम जिम्मेदारी है.

बस्तर की माटी की महक समेटे इस मीडिया संस्थान का मुख्य उद्देश्य यहां की संस्कृति, परंपरा, रहन-सहन, खान-पान सहित बेबाकी से बस्तरियों की बात दुनिया के साथ करना है. साथ ही छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के उन जरूरी मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाना है, जो दूसरे मीडिया संस्थानों से नजरअंदाज कर दिए जाते हैं. बस्तर-जंक्शन का ध्येय सूचनाओं का संचार हर हिस्से तक करना है.