• India
  • Last Update September 21, 2023 12:30 PM
  • 30℃ Bhilai, India

आखिर सीएम भूपेश ने क्या कि जमकर लगे ठहाके...वीडियो में देखिए भेंट-मुलाकात के दौरान का संवाद 

news-details
सुशील मंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसका 1 लाख का कर्ज माफ हुआ है, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की क़िस्त भी मिल गई है। इतना सुनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूछा इतना सब मिल गया हमारी बहू को क्या दिलाये हो।

कांकेर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों सीएम भूपेश बघेल का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम चल रहा है। इस बीच, मुख्यमंत्री भूपेश भेंट मुलाकात कार्यक्रम में अलग-अलग अंदाज में दिख रहे हैं। योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर उनका सख्त लहजा रहता है तो वहीं नागरिकों से बातचीत में मजाकिया अंदाज में बात करते दिख रहे हैं। आज कांकेर में भी अलग अंदाज में सीएम भूपेश नजर आए।

कांकेर के पखांजूर में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जब एक हितग्राही सुशील मंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसका 1 लाख का कर्ज माफ हुआ है, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की क़िस्त भी मिल गई है। इतना सुनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूछा इतना सब मिल गया हमारी बहू को क्या दिलाये हो।

सुशील मंडल ने जैसे ही बताया अब तक तो कुछ नहीं दिला पाया। इस पर मुख्यमंत्री ने अपने नजदीक बैठे कलेक्टर से मजाकिया अंदाज में कहा कि कलेक्टर साहब जब तक ये हमारी बहू को कुछ उपहार न दिलाए इसे अगली क़िस्त मत जारी करिएगा। मुख्यमंत्री का इतना ही कहना था कि भेंट मुलाकात में बैठे तमाम लोग ठहाके लगाकर हंस पड़े। 

You can share this post!