• India
  • Last Update September 21, 2023 12:30 PM
  • 30℃ Bhilai, India

सिर्फ 90 हजार के डाउन पेमेंट पर घर लाएं टाटा नेक्सॉन, जानिए कितनी बनेगी ईएमआई

news-details
टाटा मोटर्स की SUV नेक्सॉन लंबे समय से बेस्ट सेलिंग कारों में अपनी जगह बनाए हुए है। मारुति सजुकी, किआ, महिंद्रा और ह्युंडई जैसी कई कंपनियों ने अपनी गाड़ियों को इसके सामने लॉन्च किया। कई बार बदलाव किए, लेकिन नेक्सॉन की इस पोजिशन को वे नहीं हिला सके। ऐसे में ये एक मिडिल क्लास के लिए परफेक्ट फैमिली कार है।

NEW DELHI. टाटा मोटर्स की SUV नेक्सॉन लंबे समय से बेस्ट सेलिंग कारों में अपनी जगह बनाए हुए है। मारुति सजुकी, किआ, महिंद्रा और ह्युंडई जैसी कई कंपनियों ने अपनी गाड़ियों को इसके सामने लॉन्च किया। कई बार बदलाव किए, लेकिन नेक्सॉन की इस पोजिशन को वे नहीं हिला सके। ऐसे में ये एक मिडिल क्लास के लिए परफेक्ट फैमिली कार है।

नेक्सॉन पेट्रोल, डीजल के साथ ही अब इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी मिल रही है। खास बात ये है कि अपनी दमदार परफॉर्मेंस, फीचर्स और लुक्स के बाद भी इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपए से भी कम है। टाटा नेक्सॉन के पेट्रोल वेरिएंट का एक्स शो रूम प्राइस 7.80 लाख रुपये से शुरू होकर 14.35 लाख रुपये तक है।

जानिए कितने लाख रुपए के फाइनेंस पर कितनी बनेगी किश्त

कार का बेस वैरिएंट आपको 8.85 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलेगा। इस पर 10 प्रतिशत के डाउनपेमेंट यानी करीब 90 हजार रुपए जमा करने के बाद 9 प्रतिशत की ब्याज दर से 5 साल का लोन ले सकते हैं।

ऐसे में 8 लाख रुपये के लोन पर हर महीने करीब 16607 रुपये की ईएमआई आएगी। इस पूरे लोन के टेन्योर के दौरान आप करीब 1.96 लाख रुपये ब्याज के तौर पर चुकाएंगे।

वहीं, 7 लाख रुपए के लोन पर हर महीने करीब 14,531 रुपये की ईएमआई आएगी। इस पूरे लोन के टेन्योर के दौरान आप करीब 1.72 लाख रुपये ब्याज के तौर पर चुकाएंगे।

6 लाख रुपए के लोन पर हर महीने करीब 12,455 रुपये की ईएमआई आएगी। इस पूरे लोन के टेन्योर के दौरान आप करीब 1.47 लाख रुपये ब्याज के तौर पर चुकाएंगे।

5 लाख रुपए के लोन पर हर महीने करीब 10,379 रुपये की ईएमआई आएगी। इस पूरे लोन के टेन्योर के दौरान आप करीब 1.23 लाख रुपये ब्याज के तौर पर चुकाएंगे।

4 लाख रुपए के लोन पर हर महीने करीब 8,303 रुपये की ईएमआई आएगी। इस पूरे लोन के टेन्योर के दौरान आप करीब 98 हजार रुपये ब्याज के तौर पर चुकाएंगे।

ये खासितयें भी मिलती हैं साथ में टाटा नेक्सॉन में 7 इंच का टचस्क्रीन पॉप्ड अप इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है। इसी के साथ इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस कमांड, कूल्ड ग्लवबॉक्स, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग वायपर जैसे खास फीचर्स भी मिलते हैं। वहीं, इसके टॉप मॉडल में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो डिमिंग आईवीआरएम, हरमन का साउंड सिस्टम, एयर प्यूरिफायर के साथ ही एयर क्वालिटी डिस्‍प्ले भी मिलता है।

You can share this post!