• India
  • Last Update September 21, 2023 12:30 PM
  • 30℃ Bhilai, India

दिल्ली के एम्स में राजू श्रीवास्तव का निधन, 10 अगस्त को जिम में आया था हार्ट अटैक

news-details
देश के मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को गत 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान आए हार्ट अटैक के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। आज उनका निधन हो गया है। 58 की उम्र में ही फेमस कॉमेडियन इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं।

DELHI. देश के मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को गत 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान आए हार्ट अटैक के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। आज उनका निधन हो गया है। 58 की उम्र में ही फेमस कॉमेडियन इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। दिल्ली एम्स में भर्ती होने के बाद से उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी। राजू को आईसीयू में वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

आपको बता दें कि जिम में ट्रेडमिल पर वॉक करते समय अचानक राजू श्रीवास्तव बेहोश हो गए थे जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था। वहां डॉक्टरों ने बताया था कि राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया है। एम्स में उनकी एंजियोप्लास्टी भी की गई थी लेकिन उनकी हेल्थ में कोई सुधार नहीं हो पा रहा था।

राजू श्रीवास्तव के करीबी दोस्त डॉ. अनील मोरारका ने बताया था कि राजू श्रीवास्तव का ब्रेन सही तरीके से रेस्‍पॉन्‍स नहीं कर पा रहा था और इसी के चलते उन्हें होश नहीं आ रहा था। डॉक्टरों के अनुसार उनके होश में न आने की वजह से उनका सही से इलाज भी नहीं हो पा रहा था। डॉक्टरों के मुताबिक सही ट्रीटमेंट के लिए राजू श्रीवास्तव का होश में आना बहुत ही जरूरी था।

You can share this post!