• India
  • Last Update September 21, 2023 12:30 PM
  • 30℃ Bhilai, India

माइलस्टोन अकेडमी में एडमिशन शुरू, ह्यूमैनिटीज़ विषय के साथ मनोरंजन के क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा

news-details
इस स्ट्रीम में इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस, सोसियोलॉजी और इकोनॉमिक्स जैसे विषय अनिवार्य रूप से विद्यार्थियों को पढ़ने होंगे। इसके साथ ही बेहतर शारीरिक विकास और मनोरंजन के लिए हिंदी, फिजिकल एजूकेशन और संगीत को वैकल्पिक विषय की श्रेणी में रखा गया है।
BHILAI. भिलाई नगर के माइलस्टोन अकेडमी में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। सर्व-सुविधायुक्त इस अकेडमी में विद्यार्थियों को नये विषयों के बारे में जानने का मौका मिलेगा। बदलते वक्त और शिक्षा के क्षेत्र में ह्यूमैनिटीज़ विषय के मांग को देखते हुए अकेडमी में यह विषय शुरू किया गया है। इस स्ट्रीम में इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस, सोसियोलॉजी और इकोनॉमिक्स जैसे विषय अनिवार्य रूप से विद्यार्थियों को पढ़ने होंगे। इसके साथ ही बेहतर शारीरिक विकास और मनोरंजन के लिए हिंदी, फिजिकल एजूकेशन और संगीत को वैकल्पिक विषय की श्रेणी में रखा गया है। इक्छुक अभ्यार्थी संस्था में जरूरी दस्तावेजों के साथ पहुंचकर प्रवेश ले सकते है। पता – कोहका,जुनवानी रोड़ (भिलाई) अन्य जानकारी हेतु संपर्क करे – 9893063732, 9770194700

You can share this post!