• India
  • Last Update September 21, 2023 12:30 PM
  • 30℃ Bhilai, India

स्व.शकुंतला वर्मा की स्मृति में दो दिवसीय कार्यक्रम, राज्य स्तरीय कबड्‌डी टूर्नामेंट और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन

news-details
स्व.शकुंतला वर्मा की स्मृति में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत राज्य स्तरीय कबड्‌डी टूर्नामेंट और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है।

BHILAI. स्व.शकुंतला वर्मा की स्मृति में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत राज्य स्तरीय कबड्‌डी टूर्नामेंट और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। 5 नवंबर से इस कार्यक्रम का आयोजन स्पर्श मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल भिलाई और ग्राम महका कला के ग्रामीण सेवा समिति कर रही है।

स्वास्थ्य शिविर 5 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक द विलेज रिसोर्ट महककला में आयोजित किया जायेगा। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे। यहां शिशु रोग विशेषज्ञ से लेकर स्त्री रोग विशेषज्ञ, जनरल मेडिसीन विशेषज्ञ, हड्‌डी रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जन के अलावा पेट, आंत, लीवर, पैक्रियाज आदि रोगों के विशेष चिकित्सक परामर्श करेंगे।

शाम को कबड्‌डी प्रतियोगिता राज्य स्तरीय कबड्‌डी प्रतियोगिता रात्रिकालीन होगी। प्रतियोगिता महका कला मीडिल स्कूल के पास 5 नवंबर को शाम 7 बजे से शुरू होगी। स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार के तौर पर 11 हजार एक रुपये, द्वितीय विजेता को सात हजार, तृतीय को चार हजार, चतुर्थ को दो हजार रुपये प्रोत्साहन के तौर पर दिए जाएंगे। साथ ही श्रेष्ठ ऑल राउंडर, बेस्ट वेशभूषा, बेस्ट रेडर, बेस्टर कैचर, बेस्ट ब्लॉकर और सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम को 501-501 की इनामी राशि प्रदान की जाएगी।

दूसरे दिन भव्य भंडारा और सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम के दूसरे दिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक ग्रामीणों के लिए भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। शाम 7 बजे कबड्‌डी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। इसके बाद रात 10 बजे महका कला मीडिल स्कूल के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

यह रहेंगे उपस्थित स्व.शकुंतला वर्मा स्मृति स्वास्थ्य शिविर एवं राज्य स्तरीय कबड्‌डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम महका कला में किया जा रहा है। दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ पांच नवंबर को शाम छह बजे किया जाएगा। इस दौरान दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल, रजनी बघेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग जिला भाजपा के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, जिला भाजपा के महामंत्री ललित चंद्राकर, विशेष अतिथि दुर्ग जिला पंचायत की सदस्य हर्षा लोकमनी चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू, मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू, सांसद प्रतिनिधि पप्पू चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक और रिसाली नगर निगम की पार्षद सुनंदा चंद्राकर उपस्थित रहेगीं।

छह को होगा समापन छह नवंबर को आयोजन का समापन किया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर भिलाई चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे, दुर्ग मंडी के अध्यक्ष अश्वनी साहू, बतौर विशेष अतिथि पाटन ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, अपेक्स बैंक के डायरेक्टर राकेश ठाकुर, जनपद सदस्य त्रिवेणी बंजारे, पाटन सरपंच संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र गायकवाड, ग्राम महका कला की सरपंच साधना वर्मा, दुर्ग जिला यादव समाज की अध्यक्ष अर्चना यादव आदि मौजूद रहेगीं।

You can share this post!