• India
  • Last Update September 21, 2023 12:30 PM
  • 30℃ Bhilai, India

बीजापुर में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों में लगाई आग, इलाके में दहशत 

news-details
नक्सली प्रतिवर्ष 2 जून से 8 जून तक जन पितुरी सप्ताह मनाते है। इस दरम्यान नक्सलियों का गांव गांव में सभा व बैठकें करते। इस सप्ताह में नक्सली मौक पाकर घटना को अंजाम देने के फिराक में रहते है।

बीजापुर। जिले से बड़ी खबर मिल रही है। जानकारी के अनुसार आवापल्ली थाना क्षेत्र के मुरदोण्डा में सड़क निर्माण में लगे वाहनों में नक्सलियों ने आगजनी के वारदात को अंजाम दिया। नक्‍सलियों ने एक जेसीबी सहित एक डोजर और दो ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। दरअसल, प्रधानमंत्री सड़क ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का काम किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण का काम होने के बाद वाहनों को मुरदोण्डा के पोड़ियमपारा के समीप खड़ा कर ड्राइवर और मजदूर आराम कर रहे थे।
इसी वक्त सड़क निर्माण के दौरान करीब 15-20 की संख्‍या नक्‍सली मौके पर आ धमके। इसके बाद नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों के डीजल टैंक फोड़कर उसमें आग लगा दी। जानकारी मिली है कि इस सड़क को ठेकेदार द्वारा बिना सुरक्षा व्यवस्था के काम करवा रहा था।

इस घटना के संबंध में आवापल्ली के टीआई तिर्की ने बताया कि मुरदोण्डा के समीप शनिवार रात में 9-10 बजे के बीच सड़क निर्माण में लगे वाहनों पर आगजनी की सूचना मिली है। लेकिन थाने में अभी तक रिपोर्ट दर्ज़ नहीं हुई है। घटनास्थल थाने से 7-8 किमी पर है, और आधी रात होने के कारण फोर्स रवाना नहीं हो पाई है। कितने वाहनों में आग लगी है। इसकी जानकारी अभी नहीं बताया जा सकता है।

बड़ी वारदात के फिराक में नक्सली
नक्सली प्रतिवर्ष 2 जून से 8 जून तक जन पितुरी सप्ताह मनाते है। इस दरम्यान नक्सलियों का गांव गांव में सभा व बैठकें करते। इस सप्ताह में नक्सली मौक पाकर घटना को अंजाम देने के फिराक में रहते है।

You can share this post!