• India
  • Last Update September 21, 2023 12:30 PM
  • 30℃ Bhilai, India

इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट का कल होगा शुभारम्भ, 15 देशों के 375 इंटरनेशनल रेटेड प्लेयर्स ले रहे भाग

news-details
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा आयोजित चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट का शुभारम्भ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल रायपुर में करेंगे। यह टूर्नामेंट 18 से 28 सितंबर तक रायपुर में खेला जाएगा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा आयोजित चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट का शुभारम्भ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल रायपुर में करेंगे। यह टूर्नामेंट 18 से 28 सितंबर तक रायपुर में खेला जाएगा। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ एवं खेल एवं युवा कल्याण एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के मार्गदर्शन व संरक्षण में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी प्रतियोगिता में 16 ग्रैंड मास्टर, 27 इंटरनेशनल मास्टर, 03 वीमेन ग्रैंड मास्टर, 11 वीमेन इंटरनेशनल मास्टर, 14 फिडे मास्टर, 375 इंटरनेशनल रेटेड प्लेयर्स भाग ले रहे हैं। ये सभी भारत, रूस, उक्रेन, जॉर्जिया, यूएसए, कज़ाकिस्तान , मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे व नेपाल सहित 15 देशों से होंगे। दिल्ली ओपन का खिताब जीत चुके इंटरनेशनल रेटेड प्लेयर्स अनुभवी ग्रांड मास्टर लेवान पंतसुलाइया को टॉप वरीयता प्रदान की गई है।

इस प्रतियोगिता में अब तक की सर्वाधिक इनामी 35 लाख रुपये विजेता ट्रॉफी के साथ पुरस्कार स्वरुप दी जायेगी। प्रतियोगिता मास्टर्स व चैलेंजर्स के दो कैटेगरी रूप में करायी जा रही है। मास्टर्स कैटेगरी में 23 लाख रुपये एवं ट्रॉफी और चैलेंजर्स में 12 लाख रुपये एवं ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी। महाराट्र के अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक स्वप्निल बंसोड़ को मुख्य निर्णायक का दायित्व सौपा गया है। भिलाई इस्पात संयंत्र के सहायक महाप्रबंधक अलंकार भिवगड़े उप मुख्य निर्णायक होंगे। स्पर्धाओं के चुनिंदा 50 खेलो का विश्व की प्रमुख चेस साइट के माध्यम से प्रतिदिन लाइव प्रसारण किया जाएगा।

You can share this post!